[ad_1]
Bengaluru Highway Accident: कर्नाटक के बेंगलुरु में सोमवार (8 अप्रैल, 2024) को बड़ा हादसा सामने आया. बेंगलुरु के केआर पुरम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे की कार के खुले दरवाजे से कथित तौर पर टकराने के बाद हुए हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान प्रकाश के रूप में हुई है और वो बीजेपी कार्यकर्ता था. प्रकाश केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार करने में शामिल होने आय़ा था. पुलिस ने बताया कि घटना क्षेत्र के गणेश मंदिर के पास हुई.
कैसे एक्सीडेंट हुआ?
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मंत्री शोभा करंदलाजे कार के अंदर थीं और वह चुनाव प्रचार के लिए जा रही थीं. सूत्रों ने बताया कि जैसे ही मंत्री की कार का दरवाजा खुला, प्रकाश उससे टकराकर गिर गया और पीछे से आ रहा एक ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि दरवाजा करंदलाजे ने खोला था या किसी और ने. वहीं इस मामले में पुलिस ने कार ड्राइवर और बस ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 और 283 के तहत केस दर्ज कर लिया है. शोभा करंदलाजे ने मामले को लेकर दुख जताया.
शोभा करंदलाजे ने क्या कहा?
शोभा करंदलाजे ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता प्रकाश की चुनाव प्रचार के दौरान एक्सीडेंट से जान चली गई. मैंने पुलिस और डॉक्टरों से कहा है कि जितनी जल्दी हो सके पोस्टमार्टम हो. हम अपने वर्कर के परिवार के साथ हैं. जो भी मदद चाहिए होगी वो हम देंगे.
दरअसल, देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) सात चरणों में होगा. पहला चरण 19 अप्रैल को है. इसको लेकर ही बीजेपी सहित विभिन्न दल प्रचार में जुटे हैं.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- Video: बीच सड़क पर भड़का सांड, बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, मरते मरते बचा शख्स
[ad_2]
Supply hyperlink