[ad_1]
Lok Sabha Elections Opinion Ballot 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा कभी भी हो सकती है. अप्रैल और मई में आम चुनाव होने की संभावना है क्योंकि 17वीं (मौजूदा) लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 तक है. संसदीय चुनाव बेहद करीब होने की वजह से बीजेपी की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ एनडीए सरकार और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अपने-अपने चुनावी अभियानों में सक्रिय हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है तो इंडिया गठबंधन ने बीजेपी का विजयरथ रोकने का टारगेट सेट किया है. इस बीच एबीपी न्यूज सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है और जनता का मूड समझने की कोशिश की है. यह ओपिनियन पोल 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच किया गया है. इसमें जनता ने विभिन्न राज्यों को लेकर अपनी राय दी है. आइये जानते हैं कि उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वोत्तर तक के लिए ओपिनियन पोल का अनुमान क्या कहता है.
सी-वोटर के ओपिनियन पोल के आंकड़े उत्तर प्रदेश में बीजेपी नीत एनडीए की बंपर जीत का अनुमान लगा रहे हैं. जनता की राय के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में 74 सीटों पर एनडीए जीत दर्ज कर सकता है और इंडिया गठबंधन के खाते में महज 6 सीटें जा सकती हैं. वहीं, पोल में बीएसपी और अन्य का खाता भी नहीं खुलने का अनुमान लगाया गया है. वोटशेयर के मामले में यूपी में एनडीए को 51 फीसद, इंडिया गठबंधन को 35 फीसद, बीएसपी को 8 फीसद और अन्य को 6 फीसद वोट मिलने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में किसे कितनी सीटें?
कुल सीट- 80
(सोर्स- सी वोटर)
NDA- 74
INDIA- 6
BSP- 0
OTH- 0
उत्तर प्रदेश में किसे कितने वोट?
कुल सीट- 80
(सोर्स- सी वोटर)
NDA- 51%
I.N.D.I.A.- 35%
BSP- 8%
OTH- 6%
ओपिनियन पोल के नतीजों के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी को फायदा होता दिख रहा है. आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में लोकसभा की कुछ 13 सीटों में से आम आदमी पार्टी को छह, कांग्रेस को पांच और बीजेपी और अकाली दल को एक-एक सीट पर जीत मिल सकती है. हैरानी की बात यह है कि यहां कांग्रेस के खाते में सबसे ज्यादा 30 फीसद वोट शेयर जा सकता है, जबकि आम आदमी पार्टी को 27 फीसद वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा, पंजाब में बीजेपी को 16 फीसद, अकाली दल को 17 फीसद और अन्य को 10 फीसद वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
पंजाब में किसे कितनी सीटें?
कुल सीट- 13
(सोर्स- सी वोटर)
बीजेपी- 1
कांग्रेस- 5
आप- 6
अकाली दल- 1
अन्य- 0
पंजाब में किसे कितने वोट?
कुल सीट- 13
(सोर्स- सी वोटर)
बीजेपी- 16%
कांग्रेस- 30%
आप- 27%
अकाली दल- 17%
अन्य- 10%
कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं. पोल का अनुमान कहता है कि राज्य में एनडीए को सबसे ज्यादा 23 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि कांग्रेस के खाते में पांच सीटें जा सकती हैं. वहीं, वोट शेयर के मामले में एनडीए को 53 फीसद, कांग्रेस को 42 फीसद और अन्य को 5 फीसद वोट मिल सकते हैं.
कर्नाटक में किसे कितनी सीटें?
कुल सीट-28
(सोर्स- सी वोटर)
एनडीए- 23
कांग्रेस- 5
अन्य- 0
कर्नाटक में किसे कितने वोट?
कुल सीट-28
(सोर्स- सी वोटर)
एनडीए- 53%
कांग्रेस- 42 %
अन्य- 5%
पोल के अनुमान के मुताबिक, असम की कुल 14 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 12 पर जीत मिल सकती है, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में महज दो सीटें जाती दिख रही हैं. राज्य में एआईयूडीएफ और अन्य का खाता नहीं खुलने का अनुमान लगाया गया है. वोट शेयर के मामले में एनडीए को 42 फीसद, इंडिया गठबंधन को 38 फीसद, एआईयूडीएफ को 13 फीसद और अन्य को चार फीसद वोट मिलने का अनुमान है.
असम में किसे कितनी सीटें?
कुल सीट- 14
(सोर्स- सी वोटर)
NDA- 12
I.N.D.I.A.- 2
AIUDF- 0
OTH- 0
असम में किसे कितने वोट?
कुल सीट- 14
(सोर्स- सी वोटर)
NDA- 45%
I.N.D.I.A.- 38%
AIUDF- 13%
OTH- 4%
इसके अलावा पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा की मिलाकर लोकसभा की 11 सीटें और हैं, जिनमें से 9 पर एनडीए की जीत का अनुमान लगाया गया है.
पूर्वोत्तर में किसे कितनी सीटें?
कुल सीट- 11
(सोर्स- सी वोटर)
NDA- 9
I.N.D.I.A.- 1
OTH- 1
अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में लोकसभा की दो-दो सीटे हैं. सी-वोटर के ओपिनियन पोल में अरुणाचल में एनडीए को 61 फीसद, इंडिया गठबंधन को 32 फीसद और अन्य को सात फीसद वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, मणिपुर में एनडीए को 50 फीसद, इंडिया गठबंधन को 34 फीसद और अन्य को 16 फीसद वोट मिल सकते हैं.
अरुणाचल प्रदेश में किसे कितने वोट?
कुल सीट- 2
(सोर्स- सी वोटर)
NDA- 61%
I.N.D.I.A.- 32%
OTH- 7%
मणिपुर में किसे कितने वोट?
कुल सीट- 2
(सोर्स- सी वोटर)
NDA- 50%
I.N.D.I.A.- 34%
OTH- 16%
पूर्वोत्तर में एनपीपी, एनडीपीपी और एसकेएम बीजेपी की सहयोगी पार्टियां हैं और एनडीए का हिस्सा हैं. मेघालय में एनपीपी को दो सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है तो नगालैंड में एक सीट एनडीपीपी के खाते में जा सकती है. सिक्किम में एक सीट एसकेएम को मिल सकती है. इसके अलावा बीजेपी को त्रिपुरा में 2, अरुणाचल प्रदेश में 2 और मणिपुर में एक सीट पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. इस प्रकार इन राज्यों की 11 सीटों में से 9 पर एनडीए जीत दर्ज कर सकता है.
पूर्वोत्तर की इन 11 सीटों में से एनडीए को 9 पर कैसे मिल सकती है जीत?
(सोर्स- सी वोटर)
NPP- 2 (मेघालय)
NDPP- 1 (नागालैंड)
SKM- 1 (सिक्किम)
BJP- 5 (त्रिपुरा 2, अरुणाचल 2, मणिपुर 1)
Disclaimer- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले abp न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. लोकसभा की सभी 543 सीटों सीटों के लिए 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
[ad_2]
Supply hyperlink