[ad_1]
Lok Sabha Election Reside Updates: लोकसभा चुनावों का 14-15 मार्च को ऐलान हो सकता है. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. वहीं कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आज (8 मार्च 2024) जारी हो सकती है.
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी और वरिठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की. सीईसी की बैठक में विभिन्न स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से भेजे गए नामों में से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाती है.
सूत्रों का कहना है कि सीईसी की बैठक में करीब 40 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई. सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनंदगांव और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
सूत्रों का कहना है कि केरल की कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी एक बार फिर से वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं, बैठक में दिल्ली, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया.
वहीं, समाजवादी पार्टी की चौथी लिस्ट भी जल्द जारी हो सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी पल्लवी पटेल, रागिनी सोनकर, आजम की बहू को टिकट दे सकती हैं. वहीं मुरादाहाद से एसटी हसन चुावृृनाव लड़ सकते हैं, जबकि जौनपुर लकी यादव को प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Nyay Yatra: ‘आदिवासी होने के चलते राष्ट्रपति मुर्मू को नहीं मिली राम मंदिर में एंट्री’, गुजरात पहुंचते ही बोले राहुल गांधी
[ad_2]
Supply hyperlink