[ad_1]
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने काम करने स्टाइल की वजह से देशभर में काफी पॉपुलर हैं. मुख्यमंत्रियों की लोकप्रियता और स्वीकार्यता का आकलन करने के उद्देश्य से हाल ही में किए गए एक सर्वे के अनुसार वह देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय सीएम हैं. उनकी लोकप्रियता में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस साल फरवरी में हुए सर्वे में उन्हें 46.3 प्रतिशत लोगों ने उन्हें बेस्ट सीएम बताया था.
ऐसे में सवाल है कि आखिर क्यों सीएम योगी की लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है. इसको लेकर Matrize ने Zee Information के लिए एक सर्वे किया है. इस सर्वे में 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनकी लोकप्रियता की कानून व्यवस्था है. वहीं, 5 फीसदी लोगों ने कहा सीएम राष्ट्रवाद की वजह से पॉपुलर हैं, जबकि 28 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री की साफ-सुथरी छवि को उनकी लोकप्रियता का क्रेडिट दिया. इसके अलावा दो 2 फीसदी लोगों ने सीएम को पॉपुलैरिटी के लिए अन्य कारण बताए.
एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योगी के फॉलोअर्स की संख्या देशभर के मुख्यमंत्रियों में सबसे ज्यादा है. इतना ही ने एक्स पर फॉलोवर्स की संख्या के मामले में वह तीसरे सबसे पॉपुलर भारतीय राजनेता हैं.
हाल ही में, योगी आदित्यनाथ के व्यक्तिगत एक्स अकाउंट (@myogiadityanath) ने 27.4 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. राजनेताओं के पर्सनल एक्स अकाउंट के मामले में वह अब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पीछे हैं.
राहुल गांधी और केजरीवाल से ज्यादा एक्स फॉलोवर्स
योगी आदित्यनाथ ने फॉलोवर्स की संख्या के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीछे छोड़ दिया है. केजरीवाल के एक्स पर 27.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया रीच अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी कहीं ज्यादा है. राहुल के एक्स पर 24.8 मिलियन और अखिलेश के 19.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
यह भी पढ़ें- सिर्फ दो लोकसभा सीटें नहीं….NDA के पिटारे में जयंत चौधरी के लिए बहुत कुछ?
[ad_2]
Supply hyperlink