[ad_1]
BJP Candidates Listing 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार (2 मार्च) को जारी कर दी. बीजेपी कैंडिडेट की इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में सभी जातियों और वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है.
सोशल इंजीनियरिंग से इतर बीजेपी कैंडिडेट की पहली लिस्ट में महिलाओं और युवाओं के प्रतिनिधित्व को भी जगह दी गई है. इस सूची में भोजपुरी स्टार्स के साथ नए चेहरों की भी चुनावी मैदान में उतारा गया है.
बीजेपी की पहली लिस्ट में अनुसूचित जाति के 30 और अनुसूचित जनजाति के 20 नेताओं को जगह मिली है. इस लिस्ट में एक क्रिश्चिएन और एक मुस्लिम प्रत्याशी शामिल है. बीजेपी की इस सूची में 28 महिला उम्मीदवारों को टिकट दी गई है. आइए इस लिस्ट पर सिलसिलेवार तरीके से डालते हैं एक नजर…
किन राज्यों से हैं 195 उम्मीदवार?
BJP की इस Candidate Listing में उत्तर प्रदेश के 51, मध्य प्रदेश के 24, पश्चिम बंगाल के 20, गुजरात-राजस्थान के 15-15, केरल से 12, असम-झारखंड-छत्तीसगढ़ से 11-11-11, तेलंगाना से 9, दिल्ली से 5, उत्तराखंड से 3, जम्मू कश्मीर-अरुणाचल प्रदेश से 2-2, गोवा-त्रिपुरा-अंडमान निकोबार-दमन एवं द्वीप से 1-1-1-1 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है.
कितने अनुसूचित जाति के उम्मीदवार?
करीमगंज (अजा)(SC) कृपानाथ मल्लाह
जांजगीर-चंपा (अजा)(SC) श्रीमती कमलेश जांगड़े
कच्छ (अजा) (SC) विनोदभाई लखमाशी चावड़ा
अहमदाबाद पश्चिम (अजा)(SC) दिनेशभाई कोडरभाई मकवाना
अल्मोड़ा (अजा) (SC) अजय टम्टा
नगीना (अजा) (SC) ओम कुमार
बुलन्दशहर (अजा)(SC) डॉ. भोला सिंह
आगरा (अजा) (SC) सत्यपाल सिंह बघेल
शाहजहांपुर (अजा) (SC) अरुण कुमार सागर
मिश्रिख (अजा (SC) अशोक कुमार रावत
हरदोई (अजा) (SC) जय प्रकाश रावत
मोहनलालगंज (अजा)(SC) कौशल किशोर
इटावा (अजा)(SC) डॉ. राम शंकर कठेरिया
जालौन (अजा)(SC) भानु प्रताप सिंह वर्मा
बाराबंकी (अजा)(SC) उपेन्द्र सिंह रावत
बांसगांव (अजा)(SC) कमलेश पासवान
लालगंज (अजा)(SC) नीलम सोनकर
कूच बिहार (अजा)(SC) निशिथ प्रमाणिक
राणाघाट (अजा)(SC) जगन्नाथ सरकार
बनगांव (अजा)(SC) शांतनु ठाकुर
जॉयनगर (अजा)(SC) डॉ. अशोक कंडारी
बिष्णुपुर (अजा)(SC) सौमित्र खान
बोलपुर (अजा)(SC)प्रिया साहा
पलामू (अजा)(SC) विष्णु दयाल राम
भिंड (अजा)(SC) श्रीमती संध्या राय
टीकमगढ़ (अजा)(SC) श्रीमती लता वानखेड़े
देवास (अजा)(SC) महेंद्र सिंह सोलंकी
बीकानेर (अजा)(SC) अर्जुन राम मेघवाल
भरतपुर (अजा)(SC) रामस्वरूप कोली
नगरकुर्नूल (अजा)(SC) पी. भरत
कितने अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी?
ऑटोनोमस जिला (अजजा) (ST) अमर सिंग तिस्सो
सरगुजा (अजजा)(ST) चिंतामणि महाराज
रायगढ़ (अजजा) (ST) राधेश्याम राठिया
बस्तर (अजजा) (ST) महेश कश्यप
कांकेर (अजजा) (ST) भोजराज नाग
दाहोद (अजजा) (ST) जसवन्तसिंह भाभोर
बारडोली (अजजा) (ST) प्रभुभाई नागरभाई वसावा
अलीपुरद्वार (अजजा)(ST) मनोज तिग्गा
राजमहल (अजजा)(ST) ताला मरांडी
दुमका (अजजा)(ST) सुनील सोरेन
सिंहभूम (अजजा)(ST) गीता कोड़ा
खूंटी (अजजा)(ST) अर्जुन मुंडा
लोहारदगा (अजजा)(ST) समीर उरांव
शहडोल (अजजा)(ST) श्रीमती हिमाद्री सिंह
मंडला (अजजा)(ST) फग्ग्गन सिंह कुलस्ते
रतलाम (अजजा)(ST) श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान
खरगोन (अजजा)(ST) गजेन्द्र पटेल
बैतूल (अजजा)(ST) दुर्गा दास उड़के
उदयपुर (अजजा)(ST) मन्नालाल रावत
बांसवाड़ा (अजजा)(ST) महेंद्र मालवीय
कितने क्रिश्चिएन उम्मीदवार?
बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में इकलौते क्रिश्चिएन प्रत्याशी अनिल के एंटनी हैं. बीजेपी ने अनिल एंटनी को केरल की पत्तनमतिट्टा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
कितने मुस्लिम प्रत्याशी?
बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट में आमतौर पर मुस्लिम उम्मीदवार नदारद ही रहते हैं. हालांकि, इस बार बीजेपी ने चौंकाते हुए केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट से डॉ. अब्दुल सलाम को उम्मीदवार बनाया है. वो बीजेपी की पहली लिस्ट में इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार हैं.
कितनी महिलाएं बनीं बीजेपी की उम्मीदवार?
इस लिस्ट में कुल 28 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है. जो 195 घोषित उम्मीदवारों का 14 फीसदी हैं. महिला उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कई बड़े और चर्चित चेहरे हैं. इसी के साथ कुछ नए चेहरे भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को बीजेपी ने टिकट दिया है. वहीं, छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से पूर्व सरपंच कमलेश जांगड़े को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट में स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, सरोज पांडे, रूप कुमारी चौधरी,कमलजीत सहरावत और पूनमबेन माडम के नाम भी शामिल हैं. इस लिस्ट में शामिल कई महिलाओं को बीजेपी ने आरक्षित सीटों पर भी प्रत्याशी बनाया है.
युवा नेताओं पर बीजेपी को कितना भरोसा?
बीजेपी की इस लिस्ट में युवा नेताओं की बात करें तो 195 उम्मीदवारों में से 47 उम्मीदवार युवा यानी 50 साल से कम उम्र के हैं.
ये भी पढ़ें:
BJP Candidates Listing 2024: पुलिस कॉन्सटेबल से संसद तक का सफर, जानें कौन हैं पीएम मोदी के खास सीआर पाटिल, जिन्हें बीजेपी ने फिर दिया टिकट
[ad_2]
Supply hyperlink