[ad_1]
Jammu Kashmir: उत्तर रेलवे ने जम्मू के कठुआ से पंजाब के उच्ची बस्सी तक लगभग 70 किलोमीटर तक बिना ड्राइवर के चलने वाली एक मालगाड़ी के लोको पायलट को सेवा से हटा दिया है. उन्होंने कहा कि उसकी लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था जिससे लोगों की जान जा सकती थी.
रेलवे सूत्रों ने कहा कि इस मामले में एक उच्च स्तरीय जांच जारी है. कुछ और लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. इस मामले में अनुशासनात्मक प्राधिकारी वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (डीएमई) ने एक नोटिस जारी किया गया था.
नोटिस में क्या कहा गया है?
नोटिस में कहा गया,” लोको पायलट संदीप कुमार अपने कर्तव्यों और साथ ही रेलवे मानदंडों के अनुसार सुरक्षित व्यवहार का पालन करने में भी विफल रहे. उन्होंने एक शॉर्टकट अपनाया और अनुचित इंजन स्थिरीकरण प्रक्रियाओं का इस्तेमाल किया जिससे फिरोजपुर प्रखंड में 53 डिब्बों के साथ ट्रेन करीब 70 किलोमीटर तक चली गई.”
इसमें कहा गया, ‘इससे एक बड़ी घटना हो सकती थी, जिससे जान-माल दोनों को नुकसान हो सकता था. इससे भारतीय रेलवे और विशेष रूप से उत्तर रेलवे की छवि भी खराब हुई. ‘
मामाला क्या है?
डीजल इंजन से चलने वाली मालगाड़ी ने रविवार (25 फरवरी, 2024) को ड्राइवर के बिना जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ से पंजाब (Punjab) के होशियारपुर जिले के एक गांव तक 70 से 75 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से 70 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की. मालगाड़ी ने इस दौरान आठ से नौ स्टेशन पार किए.
ट्रैक पर रेत और लकड़ी के ब्लॉक जैसी चीजें डालकर मालगाड़ी को ऊंची बस्सी पर रोका गया था. घटना के तुरंत बाद उत्तर रेलवे ने लोको पायलट समेत छह लोगों को निलंबित कर दिया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में मिल गई है मिडिल बर्थ तो कितने बजे तक सो सकते हैं आप? ये है नियम
[ad_2]
Supply hyperlink