[ad_1]
Aishwarya Shankar Engagement Pic: ग्लैमर वर्ल्ड में इस वक्त शादियों का सीजन चल रहा है. जहां एक तरफ रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में शादी करने वाले हैं. वहीं अब तमिल फिल्ममेकर शंकर (Shankar) की बड़ी बेटी ऐश्वर्या शंकर (Aishwarya Shankar) भी सगाई के बंधन में बंध चुकी हैं. हाल ही में ऐश्वर्या की सगाई तरूण कार्तिक से हुई है. जोकि उनके पिता शंकर के सहायक निर्देशक हैं.
ऐश्वर्या शंकर की तरूण कार्तिक संग सगाई
ऐश्वर्या शंकर और तरूण कार्तिक ने बीते दिन यानि 18 फरवरी को सगाई की है. कपल की सगाई की एक फोटो ऐश्वर्या की बहन आदिति शंकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की है. इस तस्वीर में कपल एक काउच पर बैठकर कैमरे के लिए शाही पोज दे रहे हैं. दोनों का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो कपल की तारीफ भी कर रहे हैं.
सगाई में ग्रीन साड़ी में सजी-धजी नजर आईं ऐश्वर्या
अपनी सगाई में ऐश्वर्या एकदम ट्रेडिशनल लुक में नजर आई. उन्होंने ग्रीन कलर साड़ी के साथ हैवी गोल्ड ज्वेलरी कैरी की हुई है. ऐश्वर्या ने अपना ये लुक ग्लोसी मेकअप और माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगाकर पूरा किया. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं ऐश्वर्या के होने वाले दूल्हे तरुण इस तस्वीर में व्हाइट आउटफिट पहने हुए दिखाई दिए. अपनी बहन की सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए आदिति ने लिखा, “और उन्होंने सगाई कर ली…” कपल की सगाई से उनकी फैमिली और फ्रेंड्स काफी खुश हैं.
ऐश्वर्या ने क्रिकेटर रोहित के साथ की थी पहली शादी
बता दें कि ऐश्वर्या की तरूण कार्तिक के साथ ये दूसरी शादी होगी. इससे पहले उन्होंने जून 2021 में क्रिकेटर रोहित से शादी की थी. दोनों की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी. जिसमें तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन सहित कई बड़े लोग शामिल हुए थे. लेकिन फिर कपल अलग हो गए. बता दें कि रोहित एक बिजनेसमैन के बेटे हैं. जो उस वक्त विवादों में फंसे थे, जब एक 16 साल की लड़की ने क्रिकेट कोच थमराई कन्नन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. इस घटना में रोहित भी शामिल थे.
अब ऐश्वर्या शंकर ने तरूण कार्तिक संग सगाई कर ली. जल्द ही ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है. बात करें शंकर की छोटी बेटी आदिति शंकर की तो वो एक एक्ट्रेस हैं. जो सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें-
Jackky-Rakul Marriage ceremony: बेटे जैकी की शादी के लिए पत्नी के साथ गोवा पहुंचे वासु भगनानी, इस ड्रेस में दिखीं होने वाली बहू रकुल प्रीत सिंह
[ad_2]
Supply hyperlink