[ad_1]
Republic Day: देशभर में आज 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न देखने को मिल रहा है. आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक इस दिन पर देशभक्ति भी डूबे नजर आ रहे हैं. कोई झंडा फेरा कर इस दिन को मना रहा है तो कोई देशभक्ति गानों के साथ गणतंत्र दिवस को एंजॉय कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा भोजपुरी स्टार्स ने भी रिपब्लिक डे पर फैंस को इसकी बधाई दी है.
भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस तिरंगा झंडा लिए नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने सभी को इसकी बधाई देते हुए कहा है कि- रिपब्लिक डे की ढेर सारी शुभकामनाएं आप सभी को, मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं और हमारा भारत देश है ही ऐसा जहां प्यार है एकता है और सबसे खास बात हमारे भारत की मिट्टी में कुछ ऐसा जादू है जहां पर हर एक अन्न उगता है. इसलिए ही हमारे भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता है. एक ऐसी मिट्टी जहां कि मिट्टी सिर्फ उपजाऊ है. कुछ बंजर नहीं है तो गर्व से कहिए की हम भारतीय हैं. भारत देश है हमारा और हमें अपने देश पर नाज है.
इनके अलावा भोजपुर स्टार पवन सिंह ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने तिरंगे साथ एक फोटो पोस्ट की है जिसके कैप्शन में लिखा है- आप सभी देशवासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के राष्ट्रीय पर्व ‘गणतंत्र दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आइये, इस राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी राष्ट्र की सेवा करते हुए संविधान में निहित आदर्शों और मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें तथा इसकी एकता और अखण्डता की रक्षा करने का संकल्प करें.
खेसारी लाल यादव ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को गणतंत्र दिवस की बधाई है. इसके साथ सुपरस्टार ने कैप्शन में लिखा है- विविधता में ही एकता के शान बा! अभिमान करि…गणतंत्र_दिवस के खूब खूब शुभकामना, आप सब के…जय हिंद.
वहीं, अक्षरा सिंह ने भी इंस्टग्राम पर तिरंगे झंडे की एक फोटो पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने फैंस को रिपब्लिक डे की बधाई दी है.
वहीं, आम्रपाली दुबे ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी खुद की एक फोटो पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. इस फोटो में एक्ट्रेस रेड एंड व्हाइट साड़ी पहने चेहरे पर मुस्कुराहट लिए पोज देती नजर रही हैं.
यह भी पढ़ें: टीवी के बाद अब OTT डेब्यू के लिए तैयार Surbhi Chandna , बरुण सोबती के साथ इस सीरीज में आएंगी नजर
[ad_2]
Supply hyperlink